top of page

सर्वांगासन कैसे करे

Writer: Yogic Panacea Studio Yogic Panacea Studio

सर्वांगासन के फायदे

  • इसके नियमित अभ्यास से थायराइड की समस्या ठीक होती है

  • शरीर का वजन नियंत्रित करता है

  • पैरों की सूजन कम करता है

  • चेहरे की त्वचा में निखार आता है

  • आंखों की रोशनी बढ़ती है

  • बच्चों की Height बढ़ाने में उपयोगी आसन है

  • Vericose veins को बढ़ने से रोकता है

  • मानसिक शांति पहुंचाता है

  • नींद लाने में मदद करता है

  • माइग्रेन को ठीक करने में काफी लाभदायक माना जाता है

  • Overthinking को कम करता है


सर्वांगासन करने का तरीका

  • सबसे पहले पीठ के बल लेट जाए

  • अपने दोनों पैरों को ऊपर की ओर लाते हुए अपनी दोनों हथेलियों से कमर को सहारा दे

  • शरीर का निचला हिस्सा यानी पैर, घुटने,जांघ, और कमर ऊपर की ओर ले जाए

  • हाथों के सहारे कमर को पकड़े रहे

  • आंखों की दृष्टि, पैर के अंगूठे की ओर रखे

  • श्वास सामान्य रखे

  • शरीर का सारा वजन दोनों कंधो पर बनाए रखें

  • कुछ देर तक इसी आसन में बने रहे

  • ओर धीरे - धीरे नीचे आ जाए

  • सर्वांगासन को 40–50 सेकंड तक 3–5 बार तक कर सकते है या अपने अभ्यास के हिसाब से कम या ज्यादा देर भी किया जा सकता है


सावधानियां

  • कंधे पे दर्द हो तो इसका अभ्यास न करे

  • High BP होने पर इसको नहीं करना चाहिए

  • Heart की कोई problem हो तो भी न करे

  • बात बार चक्कर आते हो तो सर्वांगासन को रोक दे

  • Cervicle spondylitis , cervical spondylosis जैसी दिक्कत हो तो ये आसन वर्जित है

  • गर्भवती महिलाएं इसको करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य करे।

  • कंधे , कमर या हाथ में कोई सर्जरी कराई हो तो इस आसन को करने से पहले चिकित्सीय सलाह आवश्यक है


नोट:– योग संबंधिक जानकारी और नियमित योगाभ्यास के लिए हमारी योग कक्षा से जुड़े https://g.co/kgs/3LxDjo3



 
 
 

Comments


bottom of page