top of page

शीर्षासन के फायदे

Writer: Yogic Panacea Studio Yogic Panacea Studio

शीर्षासन के लाभ

  • शीर्षासन करने से याददाश्त शक्ति बढ़ती है

  • नींद न आने की समस्या से छुटकारा मिलता है

  • पाचन शक्ति मजबूत होती है

  • कंधे ओर गर्दन की हड्डियों को शक्ति मिलती है

  • फेफड़ों को मजबूती प्रदान करता है

  • चेहरे पर रक्त का संचार चेहरे की मांसपेशियां को स्वस्थ रखता है

  • शारीरिक तेज बढ़ता है

  • बालों को घना बनाता है

  • हार्मोनल संतुलन बनाए रखता है

  • मूड स्विंग की problem को ठीक करने में मदद करता है


शीर्षासन कैसे करे

  • सबसे पहले अपने दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में (interlock) मिला ले

  • उसके बाद हाथों ओर कोहनियों को जमीन पर रखे

  • और अपने सिर को दोनों हथेलियों के बीच में रखे

  • अब अपने एक पैर को ऊपर की ओर ले जाए और कुछ देर रुके

  • जब आपका एक पैर ऊपर हो तो अपना दूसरा पैर भी धीरे धीरे ऊपर वाले पैर के साथ में मिल ले

  • ऐसा करते समय जल्दबाजी न दिखाई

  • और दोनों पैरों को सीधा कर ले

  • कुछ देर इसी तरह बने रहे और श्वास सामान्य रखे

  • वापिस नीचे आने के लिए धीरे धीरे एक पैर नीचे लाए और एक पैर के जमीन पर लग जाने पर ही दूसरे पैर को नीचे लाना चाहिए

  • शुरुआत में इस आसन को ज्यादा देर न करे


सावधानियां एवं जरूरी बातें

  • शीर्षासन करने से पहले उचित योगाभ्यास किया जाना चाहिए

  • जिन भी योग साधकों को high BP, heart problems हो उनको इसका अभ्यास वर्जित है

  • पीरियड्स के पहले दिन इसका अभ्यास न करे

  • जिनकी गर्दन और कंधे में तेज दर्द हो इसे नहीं करे

  • Cervicle spondlitis की स्थिति में शीर्षासन नहीं करना चाहिए

  • दिमाग का कोई Operation कराया हो तो 6 महीने तक शीर्षासन नहीं करना चाहिए ( उसके बाद भी अपने चिकित्सक से सलाह जरूर करे फिर इसका अभ्यास करें)

  • जिन लोगों को मिर्गी की problem रहती है या चक्कर आते है उन्हें बिल्कुल नहीं करना है

  • ऐसा करने पर आपको चोट लग सकती है

  • शीर्षासन अकेले में न करे यदि आप पहली बार कर रहे है

  • इसको करने के लिए योग ट्रेनर की आवश्यकता होती है

  • शुरुआत में इसको करने के लिए दीवार का सहारा लिया जा सकता है जैसे जैसे आप इसमें प्रशिक्षित हो जाए आप दीवार के बिना भी इसको कर सकते है

  • गर्भवती महिलाएं अपने डॉक्टर से परामर्श करे

  • इसको करने के लिए रेगुलर प्रैक्टिस चाहिए

  • यदि इसको करने के बाद आपकी गर्दन में दर्द हो तो थोड़ा आराम करे , कोई जल्दबाजी न करे ,


नोट:– शीर्षासन से संबंधित जानकारी और योगाभ्यास की नियमित क्लासेज के लिए हमसे जुड़े 👉 YOGIC PANACEA STUDIO https://g.co/kgs/3LxDjo3


 
 
 

Comments


bottom of page