top of page

भुजंगासन करने का सही तरीका

Writer: Yogic Panacea Studio Yogic Panacea Studio

Updated: Mar 7



भुजंगासन के लाभ

  • भुजंगासन करने से कमर दर्द में आराम मिलता है

  • पेट की चर्बी को कम करता है

  • साइटिका की दिक्कत को ठीक करने में लाभकारी है

  • पैरों के दर्द को कम करता है

  • Arthritis pain को कम करता है

  • जोड़ो के दर्द से आराम दिलाता है

  • रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है

  • डाइजेशन मजबूत करता है

  • Constipation (कब्ज) को ठीक रखता है

  • फेफड़ों को शक्ति देता है


भुजंगासन कैसे करे

  • भुजंगासन को English में Cobra pose भी कहते है

  • सबसे पहले पेट के बल लेट जाए

  • अपनी दोनों हथेलियों को कंधे के दोनों तरफ जमीन पर रखे

  • सांस भरते हुए शरीर का ऊपरी हिस्सा गर्दन, कंधे ओर छाती को ऊपर की ओर ले आए

  • श्वास को सामान्य बनाए रखें

  • कुछ देर 20–30 सेकंड तक इसी आसन में बने रहे

  • फिर शरीर के ऊपरी भाग को धीरे धीरे नीचे ले आए

  • इस तरह इस आसन को 5 से 10 बार करे


सावधानियां

  • भुजंगासन करते समय जल्दी न करे इससे चोट लग सकती है

  • बहुत ज्यादा कमर या कंधे में दर्द हो तो आसन को रोक दे और थोड़ा आराम करे

  • पेट का कोई Operation कराया हो तो इसका अभ्यास लगभग 6 माह तक न करे

  • हर्निया की शिकायत हो तो इसका अभ्यास किसी योग विशेषज्ञ के सामने ही करे

  • पहली बार योग करने वाले साधकों को धीरे धीरे ही शुरू करना चाहिए


  • गर्भवती महिलाओं को भुजंगासन नहीं करना चाहिए


मुख्य बातें

  • अपनी शारीरिक क्षमता को ध्यान में रख कर ही करे

  • भुजंगासन करते समय आपका पेट खाली होना चाहिए

  • पहली बार में ही आसन में निपुणता लाने का प्रयास न करे

  • योग विशेषज्ञ या ट्रेनर की देखरेख में योग का अभ्यास करने से आप सही दिशा में बढ़ सकते है


अधिक जानकारी के लिए हमारे अन्य blogs को भी पढ़ें


 
 
 

Comments


bottom of page