top of page

नौकासन कैसे करे

Writer: Yogic Panacea Studio Yogic Panacea Studio

नौकासन के लाभ

  • पेट को कम करने की लिए सबसे उत्तम आसनों में नौकासन को रखा जाता है

  • इसने नियमित अभ्यास पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है

  • पाचन क्रिया में विशेष लाभकारी है

  • इस आसन को करने से आंतों को शक्ति मिलती है

  • Constipation को ठीक करता है

  • हर्निया की problem में इसको धीरे धीरे करने से पेट को आराम मिलता है


    नौकासन करने का तरीका

  • सबसे पहले पीठ के बल लेट जाए

  • उसके बाद अपने दोनों हाथों ओर पैरों को एक साथ ऊपर की तरफ ले

  • पैर और हाथों को ऊपर लाते समय ध्यान रहे कि कंधे ओर पैर की उंगलियां बराबर ऊंचाई पर समानांतर हो

  • इसके बाद लगभग 10 से 20 सेकंड तक इसी आसन में बने रहे

  • उसके पश्चात कंधे और पैरों को नीचे जमीन पर ले आए

  • श्वास सामान्य रखे

  • कुछ देर रुके और फिर से प्रयास करे

  • इस आसन को 5 से 10 बार जरूर करे


सावधानियां

  • तेज कमर दर्द हो तो इसका अभ्यास न करे

  • सर्वाइकल या गर्दन दर्द हो तो नौकासन न करे

  • पेट में बहुत ज्यादा चर्बी हो तो नौकासन का अभ्यास कम देर के लिए करे ताकि दिल पर जोर न पड़े

  • High BP और low BP होने पर नौकासन नहीं करे या योग ट्रेनर की देखरेख में करे

  • पेट का Operation या कोई surgery कराई हो तो 6 महीने तक नौकासन नहीं करना चाहिए

  • गर्भवती महिलाओं के लिए ये आसन निषेध है


नोट:– यदि कोई बीमारी हो तो योग करने से पहले चिकित्सीय सलाह आवश्यक है


नियमित योग क्लास के लिए हमारी योग कक्षा Yogic Panacea Studio से संपर्क करे https://g.co/kgs/3LxDjo3

 
 
 

Comments


bottom of page