
नौकासन के लाभ
पेट को कम करने की लिए सबसे उत्तम आसनों में नौकासन को रखा जाता है
इसने नियमित अभ्यास पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है
पाचन क्रिया में विशेष लाभकारी है
इस आसन को करने से आंतों को शक्ति मिलती है
Constipation को ठीक करता है
हर्निया की problem में इसको धीरे धीरे करने से पेट को आराम मिलता है
नौकासन करने का तरीका
सबसे पहले पीठ के बल लेट जाए
उसके बाद अपने दोनों हाथों ओर पैरों को एक साथ ऊपर की तरफ ले
पैर और हाथों को ऊपर लाते समय ध्यान रहे कि कंधे ओर पैर की उंगलियां बराबर ऊंचाई पर समानांतर हो
इसके बाद लगभग 10 से 20 सेकंड तक इसी आसन में बने रहे
उसके पश्चात कंधे और पैरों को नीचे जमीन पर ले आए
श्वास सामान्य रखे
कुछ देर रुके और फिर से प्रयास करे
इस आसन को 5 से 10 बार जरूर करे
सावधानियां
तेज कमर दर्द हो तो इसका अभ्यास न करे
सर्वाइकल या गर्दन दर्द हो तो नौकासन न करे
पेट में बहुत ज्यादा चर्बी हो तो नौकासन का अभ्यास कम देर के लिए करे ताकि दिल पर जोर न पड़े
High BP और low BP होने पर नौकासन नहीं करे या योग ट्रेनर की देखरेख में करे
पेट का Operation या कोई surgery कराई हो तो 6 महीने तक नौकासन नहीं करना चाहिए
गर्भवती महिलाओं के लिए ये आसन निषेध है
नोट:– यदि कोई बीमारी हो तो योग करने से पहले चिकित्सीय सलाह आवश्यक है
नियमित योग क्लास के लिए हमारी योग कक्षा Yogic Panacea Studio से संपर्क करे https://g.co/kgs/3LxDjo3
Comments