top of page

धनुरासन कैसे करे?

Writer: Yogic Panacea Studio Yogic Panacea Studio

सबसे पहले पेट के बल लेट जाय

उसके बाद अपने दोनों पैरों के घुटनों को मोड़ ले

अपने दोनों हाथों से अपने टखनों को अच्छे से पकड़ ले

और धीरे – धीरे कंधे ओर पैरों को ऊपर की तरफ उठाए

कुछ देर के लिए इसी तरह आसान में बने रहे और श्वास को सामान्य रखे

ओर फिर धीरे – धीरे कंधे ओर पैर नीचे की ओर ले आए

इस आसन को कम से कम 5 बार करे


धनुरासन के लाभ

  • धनुरासन का नियमित अभ्यास आपके पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है

  • कंधे ओर कमर के दर्द में आराम पहुंचता है

  • पाचन शक्ति को मजबूत करता है

  • मानसिक तनाव को कम करता है

  • धनुरासन करने से नींद अच्छी आती है


सावधानियां

  • हर्निया की समस्या हो, तो ये आसन नहीं करना चाहिए

  • पेट से संबंधित कोई ऑपरेशन कराया हो तो 6 माह तक इसका अभ्यास न करे और अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही इसका अभ्यास करे

  • High Bp होने पर तुरंत इसका अभ्यास रोक दे

  • दिल से जुड़ी कोई समस्या हो तो ये आसन न करे





 
 
 

Commenti


bottom of page