top of page

ताड़ासन के फायदे

Writer: Yogic Panacea Studio Yogic Panacea Studio
  • इसके नियमित अभ्यास से शारीरिक एवं मानसिक तनाव को कम किया जा सकता है

  • आलस दूर करने में बहुत उपयोगी आसन है

  • सम्पूर्ण शरीर में रक्त का संचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

  • विचारों को नियंत्रित करता है

  • पैरों के दर्द को कम करता है

  • शरीर के नर्वस सिस्टम को बेहतर बनाता है

  • कंधे की मांसपेशियां मजबूत होती है

  • Body pain कम होता है

  • Arthritis को ठीक करने में लाभकारी है

  • वजन को नियंत्रित रखता है

  • फेफड़ों को मजबूती प्रदान करता है

  • जिनके पैर की नस बार – बार चढ़ती है उनको इस आसन से बहुत लाभ होगा

  • ताड़ासन करने से शारीरिक ढांचा सीधा एवं मजबूत होता है

  • वेरीकोज veins को बढ़ने से रोकता है


ताड़ासन कैसे करे ?

  • सर्वप्रथम सीधे खड़े हो जाए

  • अपने दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में ( interlock )मिला ले

  • उसके बाद हाथों को ऊपर की ओर खींचे और पेट को अंदर की ओर कर ले

  • सांस लेते हुए संपूर्ण शरीर को ऊपर की ओर खींचते जाए

  • जितना संभव लगे उतनी देर तक शरीर को ऊपर ही hold करे

  • एड़ियों को ऊपर की ओर ही रखे ओर श्वास सामान्य रखे

  • इस आसन को 20 से 50 सेकंड तक 4 से 5 बार तक करे

  • अपनी शारीरिक क्षमता के हिसाब से इसको कम या ज्यादा देर तक hold किया जा सकता है



सावधानियां

  • जिनके ankle (टखने) में बहुत ज्यादा दर्द हो उनको ताड़ासन नहीं करना चाहिए

  • बुखार होने पर इसका अभ्यास नहीं करना चाहिए

  • बहुत ज्यादा दर्द की स्थिति में ताड़ासन का अभ्यास धीरे –धीरे करना चाहिए

  • चक्कर ज्यादा आते हो तो इसे न करे

  • घुटने में दर्द होने पर ताड़ासन करते समय अपने एड़ियों को ऊपर की ओर न करे

  • पैरों का कोई Operation कराया हो तो लगभग 6 महीने तक इसको न करे या करने से पहले अपने डॉक्टर और योग विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करे!


नोट :– अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करे

Yogic Panacea Studio https://g.co/kgs/3LxDjo3



 
 
 

Comentarios


bottom of page