top of page

कमर दर्द को ठीक करने के लिए जरूरी योगासन

Writer: Yogic Panacea Studio Yogic Panacea Studio

कमरदर्द आज कल बहुत सामान्य परेशानी बन गई है जो लगभग सभी लोगों को हो ही जाती है परंतु उन लोगों में अधिक लोगों में ज्यादा देखी जाती है जिनका अधिकतर काम बैठ कर करने का होता है या जो लोग बहुत ज्यादा देर तक खड़े रहते है कई बार ये दर्द किसी चोट के कारण भी हो जाता है इसलिए हमें ये ध्यान रखने की जरूरत भी होती है कि हम अपने कमर दर्द का सही कारण जान सके इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि कौन कौन से योगासन कमर दर्द को ठीक करने में उपयोगी होते है कमर दर्द के लिए सबसे जरूरी आसनों में भुजंगासन , सेतुबंधासन, परिवृत नौकासन, मर्कट आसन और व्याघ्र आसन माने जाते है



भुजंगासन :–

  • पेट के बल लेट जाए

  • दोनों हाथों को कंधे के दोनों तरफ रखे

  • अपने अमर के दर्द और लचीलेपन को ध्यान में रखते हुए अपने शरीर का ऊपरी हिस्सा यानी chest वाला भाग ऊपर की ओर ले आए

  • दोनों पैरों को मिला कर रखे

  • श्वास सामान्य रखे

  • इस आसन को 5 से 10 बार करे

ध्यान रखे :–

  • गर्भवती महिलाएं इसको न करे

  • हर्निया की परेशानी या पेट के ऑपरेशन के बाद इसको न करे



मर्जरी आसन करने का तरीका
मर्जरी आसन करने का तरीका

मर्जरी आसन (cat pose)

  • सबसे पहले घुटने के बल बैठ जाए

  • अपने दोनों हाथों ओर घुटनों को पीठ के समानांतर रखें

  • सांस भरते हुए चेहरे को ऊपर ओर कमर के बीच का हिस्सा नीचे की ओर ले जाए और 5 से 10 second तक रुके और श्वास सामान्य कर ले


  • उसके पश्चात सांस छोड़ते हुए चेहरे को नीचे ओर पीठ को ऊपर की ओर करे और कुछ देर यही रुके

  • ऐसा 10 से 20 बार किया जा सकता है

  • आप चाहे तो आसन में बिना रुके भी कमर को ऊपर नीचे के सकते है

    ध्यान रखें

  • जिनके घुटनों पे दर्द रहता हो वो इसको करते समय अपने घुटनों के नीचे कोई मोटा तौलिया या soft cushion pillow लगा सकते है



सेतुबंधासन कैसे करे
सेतुबंधासन कैसे करे

सेतुबंधासन:–

  • सेतुबंधासन करने ले लिए पीठ के बल लेट जाए

  • उसके बाद अपने दोनों पैरों को मोड़ और दोनों पैर के तलवों को hip के पास ले आए

  • अब आपने दोनों हाथों से दोनों एड़ियों (heel) को पकड़ ले

  • और श्वास भरते हुए कमर को ज्यादा से ज्यादा ऊपर की ओर उठाएं और श्वास सामान्य कर ले

  • उसके बाद कमर को धीरे से नीचे ले आए

  • ऐसा 3 से 5 बार तक करे

    शलभासन कैसे करे
    शलभासन कैसे करे

शलभ आसन :–

  • सबसे पहले पेट के बल लेट जाए

  • अपने दोनों हाथों को जांघों के नीचे रखे

  • अपने एक पैर ( बाय)को सीधा ऊपर की ओर ले ओर 10 सेकंड रुके

  • उसके बाद पैर को नीचे ले आए और यही प्रक्रिया दूसरे पैर (दाएं) की साथ करे

  • इस तरह इस आसन को दोनों पैरों से अलग अलग कर सकते है

कमर के ठीक हो जाने पर आप दोनों पैरों को एक साथ भी ऊपर ला सकते है


ध्यान रखें

पेट में दर्द होने या तेज कमर दर्द में इस आसन को एक एक पैर से ही करे

योगासन का अभ्यास करने से पहले अपने डॉक्टर या योग ट्रेनर से सलाह जरूर करे अधिक जानकारी के लिए आप हमसे अपनी बीमारी के बारे में सलाह कर सकते है Yogic Panacea Studio https://g.co/kgs/3LxDjo3


योगा के और आसनों के लिए आप नीचे दिए link पर क्लिक करे






 
 
 

Comments


bottom of page