top of page

उष्ट्रासन (Camel pose)कैसे करें

Writer: Yogic Panacea Studio Yogic Panacea Studio

उष्ट्रासन करने का सही तरीका
उष्ट्रासन करने का सही तरीका

उष्ट्रासन के लाभ

  • उष्ट्रासन से कमर का लचीलापन बढ़ता है

  • फेफड़ों की शक्ति बढ़ती है

  • शरीर में ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाता है

  • कोलेस्ट्रॉल कम करता है

  • कंधे और गर्दन को मजबूत करता है

  • पेट की चर्बी कम होती है

  • पाचन शक्ति मजबूत होती हैं

  • चेहरे पर रौनक (चमक) आती हैं

  • सिर में blood circulation बढ़ता है

  • मानसिक शांति देता है

  • नींद अच्छी आती है

  • शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाने में मदद करता है



उष्ट्रासन करने का तरीका

  • घुटने के बल खड़े हो जाए

  • दोनों घुटनों के बीच कंधे के जितनी दूरी रखे

  • अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाएं

  • अपनी कमर को पीछे झुकते हुए अपने बाएं हाथ को बाएं पैर की एड़ी पर रखे

  • ओर दाएं हाथ को दाएं पैर की एड़ी पर रख दे

  • अपनी कमर को आगे की ओर खिंचाव दे

  • और श्वास सामान्य रखे

  • कुछ देर इसी तरह बने रहिए

उष्ट्रासन का आसान तरीका
उष्ट्रासन का आसान तरीका
  • यदि आप शुरुआत में सीधे ही अपने पैरों को भी पकड़ पाते है तो आप अपनी कमर पर हाथ रख कर भी इस आसन को कर सकते है

  • उसके बाद सांस छोड़ते हुए अपने दोनों हाथों को एक एक करके वापिस ले आए

  • इसके बाद शशांक आसन (child pose) में आ जाए

  • उष्ट्रासन को 3 से 5 बार किया जा सकता है



सावधानियां और जरूरी बातें

  • जिनके heart में प्रॉब्लम हो उन्हें इसका अभ्यास भी करना चाहिए

  • High BP वाले साधक उष्ट्रासन को न करे

  • जिनको हर्निया हो उन्हें भी इसका अभ्यास भी करना चाहिए

  • घुटने की समस्या में इसका न करे

  • तेज कमर दर्द हो तो ये भी ये आसन नहीं करना चाहिए

  • गर्भवती महिलाएं इसको न करे

  • खाने के तुरंत बाद इसका अभ्यास न करे


Note:– अधिक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग्स भी पढ़े



 
 
 

Commenti


bottom of page