top of page

अर्धमत्स्येंद्रासन के फायदे

Updated: Mar 5


अर्धमत्स्येंद्रासन (Ardh Matsendrasana) कैसे करें


  • सबसे पहले अपने दोनों पैरों को सीधा करके बैठ जाए,

  • उसके बाद अपने बाय(left)पैर को मोड़ कर दाएं(right) पैर की जांघ(thai) के नीचे ले जाए

  • फिर अपने दाएं(right) पैर को मोड़ और बाय(left) पैर के घुटने के बाई और रखे

  • इसके पश्चात अपने बाय हाथ को दाएं पैर के टख्ने(ankle)पर रखे ओर दाएं हाथ को कमर के पीछे लपेट ले और चेहरा पीछे की ओर घुमा ले.

  • इस आसन को दूसरी तरफ से भी करे ।


अर्धमत्स्येंद्रासन के लाभ


  • इसका नियमित अभ्यास पेट के चर्बी कम करता है

  • शुगर की बीमारी में लाभदायक है

  • कमर दर्द में आराम पहुंचता है

  • पाचन शक्ति को मजबूत रखता है

  • स्पाइन (रीड की हड्डी)को लचीला बनाता है

  • शारीरिक एवं मानसिक तनाव को कम करता है


सावधानियां

  • कंधे में दर्द हो तो इसका अभ्यास ना करे

  • हर्निया की problem हो तो ये आसन नहीं करना चाहिए

  • गर्भवती महिलाओं को ये आसन नहीं करना चाहिए

पेट का कोई ऑपरेशन कराया हो तो अपने चिकित्सक से सलाह लेकर ही इसका अभ्यास करे।




नोट:– अधिक जानकारी के लिए हमसे परामर्श करे।

Yogic Panacea Studio

 
 
 

Comentarios


bottom of page